Mumbai Civic Polls 2025 Update: BMC और महानगरपालिका चुनाव के लिए तय हुआ गठबंधन, जानिए भाजपा-शिवसेना-एनसीपी को कितनी सीटें

Mumbai Civic Polls 2025 Update: महाराष्ट्र में महायुती का बड़ा मास्टरप्लान, BMC से विदर्भ तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला हुआ फाइनल

Mumbai Civic Polls 2025 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। आगामी महानगरपालिका चुनावों को लेकर महायुती (Mahayuti) ने अपना गठबंधन फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। खासकर मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) को लेकर सीट शेयरिंग का खाका सामने आ चुका है। वहीं विदर्भ (Vidarbha) की महानगरपालिकाओं में भी बीजेपी (BJP), शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट (Shiv Sena Eknath Shinde) और एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) के बीच तालमेल साफ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में फूट की तस्वीर उभर रही है। ऐसे में सवाल है कि किस शहर में कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी और इसका चुनावी असर क्या होगा चलिए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से…

महायुती गठबंधन और रणनीति/Mumbai Civic Polls 2025 Update

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब सभी दलों की नजरें महानगरपालिका चुनावों पर टिकी हैं। सत्तारूढ़ महायुती (Mahayuti) ने इस बार पहले से ज्यादा संगठित रणनीति के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट (Shiv Sena Eknath Shinde) और एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) के बीच लंबे समय से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन का उद्देश्य शहरी इलाकों में सत्ता को मजबूत बनाए रखना है। खासतौर पर मुंबई (Mumbai) और विदर्भ (Vidarbha) जैसे क्षेत्रों में महायुती एकजुट होकर विपक्ष को कमजोर करना चाहती है। इसी रणनीति के तहत सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग अंतिम रूप ले चुका है।

BMC और विदर्भ में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला

मुंबई महानगरपालिका (BMC) में महायुती का सीट बंटवारा सबसे अहम माना जा रहा है। तय फॉर्मूले के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुंबई में 140 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट (Shiv Sena Eknath Shinde) 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। वहीं दो सीटों पर एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) भी गठबंधन का हिस्सा होगी। विदर्भ (Vidarbha) की बात करें तो नागपुर (Nagpur), चंद्रपुर (Chandrapur), अकोला (Akola) और अमरावती (Amravati) की महानगरपालिकाओं में बीजेपी और शिंदे शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेंगी। चंद्रपुर और अकोला में एनसीपी अजित पवार को भी महायुती में शामिल किया गया है, जिससे तीनों दलों की संयुक्त रणनीति साफ नजर आती है।

अलग-अलग शहरों में गठबंधन का गणित

सीटवार गठबंधन की तस्वीर देखें तो महायुती ने हर शहर के स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखा है। नागपुर (Nagpur) सहित चार महानगरपालिकाओं में बीजेपी (BJP) और शिवसेना शिंदे गुट (Shiv Sena Eknath Shinde) मुख्य सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। चंद्रपुर (Chandrapur) और अकोला (Akola) में एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) को भी साथ लिया गया है, ताकि वोट बैंक को मजबूत किया जा सके। वहीं अमरावती (Amravati) में बीजेपी और शिंदे शिवसेना के साथ विधायक रवि राणा (Ravi Rana) की पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा होगी। इस तरह महायुती ने हर क्षेत्र में अलग-अलग राजनीतिक ताकतों को साथ जोड़कर मजबूत मोर्चा तैयार किया है।

महा विकास अघाड़ी में टूट और विपक्ष की स्थिति

दूसरी ओर, महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में बिखराव साफ दिखाई दे रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव में महायुती को कड़ी टक्कर देने वाला यह गठबंधन अब लगभग टूट चुका है। कांग्रेस (Congress) जहां अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है, वहीं कुछ सीटों पर बहुजन विकास अघाड़ी (Bahujan Vikas Aghadi) के साथ गठबंधन की कोशिश कर रही है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray) अब राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मनसे (MNS) के साथ चुनावी तालमेल कर रही है। एनसीपी शरद पवार (NCP Sharad Pawar) भी अकेले मैदान में उतरने का संकेत दे चुकी है। ऐसे में विपक्ष बिखरा हुआ नजर आ रहा है, जिसका सीधा फायदा महायुती को मिल सकता है।

Other Latest News

Leave a Comment