Municipal Commissioner In Gorakhpur : नगर आयुक्त ( Municipal Commissioner ) गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में वाहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सहायक नगर आयुक्त (प्रभारी वाहन) अविनाश प्रताप सिंह एवं वाहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर आयुक्त ने वाहन संचालन, रखरखाव और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए।
नगर आयुक्त ( Municipal Commissioner ) ने निर्देश दिया कि VC बंगले पर स्थित वाहन वर्कशॉप को शीघ्र महेवा में स्थानांतरित किया जाए। महेवा वर्कशॉप में ड्राइवरों के लिए पीने के पानी, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, उन्होंने नगर निगम के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शहर से बाहर करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहनों का बीमा (इंश्योरेंस) समय पर कराया जाए और प्रत्येक वाहन को GPS से सुसज्जित किया जाए। साथ ही, सभी वाहनों का डेटाबेस तैयार करने हेतु सॉफ्टवेयर विकसित कर एक कंप्लीट डेस्क सिस्टम बनाया जाए।
नगर आयुक्त ( Municipal Commissioner ) ने वाहन प्रभारी को निर्देशित किया कि नई ट्रॉलियों के समावेश के बाद पुरानी ट्रॉलियों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने शव वाहन की खरीद की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी करने को कहा।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि VTMS (Vehicle Tracking Management System) से संबंधित बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। कार्य न करने वाले ड्राइवरों की सेवा समाप्त की जाए और अब तक जिन ड्राइवरों को हटाया गया है, उनकी जानकारी अद्यतन रखी जाए।
नगर आयुक्त ( Municipal Commissioner ) ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों पर गीत (जिंगल्स) लगातार बजने चाहिए ताकि नागरिकों को वाहन की आवाजाही की सूचना मिलती रहे। उन्होंने कहा कि वाहनों का मूवमेंट प्रत्येक वार्ड में 100% घरों तक सुनिश्चित हो, रूट मैप सही करने का प्रमाण-पत्र कर्मचारियों से लिया जाए और सभी ड्राइवर पूर्ण ड्रेस कोड में ही ड्यूटी करें।
नगर आयुक्त ( Municipal Commissioner ) ने कहा कि सफाई व्यवस्था, वाहन संचालन और निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी निर्देशों का पालन तत्काल प्रभाव से किया जाए।