सीतलामाता बाजार के मुस्लिम कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

नौकरी से निकाले जाने के बाद शीतला माता बाजार कि कर्मचारियों ने इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी गौड़ का बेटा हिंदू संगठन का एक नेता भी है। एकलव्य गौड़ ने इंदौर के शीतला माता बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर एक बैठक ली थी।

जिसमें उसने एक षडयंत्र रचते हुए आरोप लगाया कि बाजार में मुस्लिम वर्ग के लोग महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं और उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाते हैं, लिहाजा उसने व्यापारियों से कहा था, कि आप वर्ग विशेष के लोगों को (मुस्लिम) नौकरी से निकाल दो, इस मामले में कुछ ही दिन बीते होंगे कि कपड़ों का बाजार शीतला माता बाजार के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया।

अब इन मुस्लिम कर्मचारियों ने व्यापारियों के इस फैसले को लेकर विरोध जताया है। जहां बुधवार को शीतला माता बाजार से हाथों में न्याय के स्लोगन की तख्तियां लिए राजवाड़ा तक मौन रैली के रूप में पहुंचे और राजवाड़ा के सामने मानव श्रृंखला बनाकर शासन प्रशासन से न्याय की मांग की है। व्यापारियों की दुकान में काम करने वाले इन कर्मचारियों का कहना है, कि राजनीतिक दबाव के चलते उन पर कार्रवाई हुई है उनकी रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है, ऐसे में अब वह कहा जाएंगे और कैसे अपना घर चलाएंगे।

Other Latest News

Leave a Comment