Pak Minister Bold Claim On India: पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के बीच तनाव के बीच अब बयानबाज़ी का नया दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर ऐसा गंभीर आरोप लगाया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय हलचल तेज कर दी है. आसिफ ने दावा किया है कि अफगान तालिबान के फैसले अब काबुल नहीं, बल्कि दिल्ली से लिए जा रहे हैं. उन्होंने भारत पर “प्रॉक्सी वॉर” चलाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान जवाबी सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच हिंसक झड़पें और हवाई हमले जारी हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर आखिर है क्या…
भारत पर प्रॉक्सी वॉर चलाने का आरोप/Pak Minister Bold Claim On India
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने एक इंटरव्यू में भारत पर अफगान तालिबान के जरिए “प्रॉक्सी वॉर” (Proxy War) लड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब तालिबान के फैसले काबुल में नहीं, बल्कि दिल्ली में लिए जा रहे हैं. आसिफ का दावा है कि भारत अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कर रहा है. उन्होंने कहा, “मुझे शक है कि मौजूदा युद्धविराम ज्यादा देर नहीं टिकेगा क्योंकि तालिबान को दिल्ली से समर्थन मिल रहा है.” उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देशों की सीमाओं पर हिंसा जारी है.

उकसावे पर चेतावनी– पाकिस्तान देगा जवाबी कार्रवाई
ख्वाजा आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने अपने बयान में स्पष्ट चेतावनी दी कि पाकिस्तान किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) की संप्रभुता पर हमला होता है या उसकी सीमाओं का उल्लंघन किया जाता है, तो जवाबी सैन्य कार्रवाई करने में देर नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम पर हमला हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे. अगर युद्ध बढ़ा तो हम भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन बातचीत के दरवाजे बंद नहीं करेंगे.” यह बयान पाकिस्तान की नीति में एक बार फिर से आक्रामकता के संकेत देता है, खासकर ऐसे समय में जब तालिबान के साथ सीमा तनाव बढ़ा हुआ है.
टैंकों की लूट और वायरल वीडियो पर दी सफाई
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं उन तस्वीरों पर भी ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी, जिनमें तालिबानी लड़ाके (Taliban Fighters) कथित तौर पर पाकिस्तानी टैंकों (Pakistani Tanks) के साथ नजर आ रहे थे. उन्होंने इन तस्वीरों को “फर्जी और भ्रामक” बताया. आसिफ ने कहा, “जिन टैंकों की बात हो रही है, वे पाकिस्तान की सेना में इस्तेमाल नहीं होते. संभव है कि वे पुराने मॉडल हों या किसी कबाड़ी बाजार से खरीदे गए हों.” उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ये तस्वीरें झूठे प्रचार का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना है.
सीजफायर के बीच हवाई हमले और तालिबान की जवाबी कार्रवाई
बीते दिनों पाकिस्तान और तालिबान (Pakistan And Taliban) के बीच लगातार झड़पों के बाद 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी थी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की वायुसेना ने काबुल और कंधार (Kandahar) के स्पिन बोल्डक इलाकों में हवाई हमले किए, जिनमें 15 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हुए. पाकिस्तान ने इसे “आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई” बताया. वहीं जवाब में तालिबान ने पेशावर में एक ड्रोन अटैक कर पलटवार किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला उस प्लाजा पर हुआ जिसे पाकिस्तान का एक खुफिया दफ्तर बताया जा रहा है. इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.