Pawan Singh : पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, कहा- ‘BJP का शुक्रिया पर, आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट दिया था। लेकिन अब 3 मार्च को पवन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पवन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…।”

इस पोस्ट में पवन सिंह ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को टैग किया है। पवन सिंह के पहले आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह ने इसलिए चुनाव लड़ने से मना किया है। हालांकि अपने ट्वीट में पवन सिंह ने किसी कारण का जिक्र नहीं किया है।

पवन सिंह ने पहले कहा था-हां और अब कह दिया ना

हालांकि पवन सिंह ने सीटों के नामों का ऐलान होने के बाद भाजपा को टिकट देने के लिए शुक्रिया भी कहा था। पवन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा था, शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद। इस ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया था।

पवन सिंह के इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी उसपर तंज भी कसा है। अभिषेक बनर्जी ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत।”

Other Latest News

Leave a Comment