कथारा : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, प्रभारी परियोजना पदाधिकारी कथारा कोलियरी कृष्ण मुरारी, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, विभागध्यक्ष आसैनिक संजय सिंह, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे, जबकि बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार तथा बैठक का संचालन ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा किया गया। आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के लोगो के अलावे क्षेत्र के बुद्धिजीवियों तथा अमन पसंद व दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कथारा ओपी क्षेत्र मे आरंभ से दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। यहां निवास करनेवाले लगभग सभी धर्मों को मानने वाले व दर्जनों प्रदेशों से आकर रोजगार करनेवाले यहां आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते आये हैं। ऐसे में यहां किसी भी धर्म का कोई भी अनुष्ठान हो उसमें अशांति की कल्पना करना बेमानी है। इसलिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां दुर्गा पूजा उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया जाएगा।

शांति समिति में अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, गुप्तेश्वर पाण्डेय, मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, चंद्रदेव यादव, सुनीता सिंह, विजय यादव, रामकुमार यादव, मो कलीम, पंडित गुप्तेश्वर पांडेय, शमशुल हक, रामकुमार यादव, मोहम्मद कलीम, चंद्रदेव यादव, प्रदीप यादव, रामचंद्र यादव, मोहम्मद मुर्शीद अंसारी, हेमू यादव, चंदन सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, उमेश यादव, मथुरा सिंह यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।