RJD शासन पर PM Modi का प्रहार, बोले– बिहार में पलायन सड़े पेड़ जैसी स्थिति से हुआ

बिहार की सियासत और विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा संदेश दिया है। अपने संबोधन में उन्होंने न केवल राजद शासन की नाकामियों पर तीखा प्रहार किया बल्कि युवाओं, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने पुराने दौर को “सड़े हुए पेड़” से जोड़ते हुए बताया कि किस तरह उस समय पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या बना। वहीं, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि नई योजनाओं से राज्य के युवाओं को अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पीएम मोदी के इस भाषण का असर चुनावी रणनीति पर भी गहरा हो सकता है। आगे जानिए पूरी खबर विस्तार से…

RJD शासन पर पीएम मोदी का सीधा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद के शासन में बिहार की हालत इतनी खराब थी कि न स्कूल समय पर खुलते थे और न ही बच्चे पढ़ाई कर पाते थे। यही नहीं, रोजगार के अभाव में लाखों लोग पलायन को मजबूर हुए और यही पलायन की वास्तविक शुरुआत थी। पीएम मोदी ने इस दौर को “सड़े पेड़” जैसा बताया, जिसकी जड़ों में कीड़ा लग चुका था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया और आज स्थिति पहले से बेहतर है।

शिक्षा और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने युवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई पहल के तहत 62,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर देना है। पीएम मोदी ने खास तौर पर बिहार के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। बिहार में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तेजी से युवाओं तक पहुंच रहा है। उन्होंने 10 लाख पक्की सरकारी नौकरियों और हाल ही में खोले गए 19 केंद्रीय विद्यालयों का भी उल्लेख किया।

एनआईटी पटना को मिला आधुनिक कैंपस”

पीएम मोदी ने इस मौके पर एनआईटी पटना के नए कैंपस को भी देश को समर्पित किया। बिहटा में बनने वाला यह आधुनिक कैंपस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां 6500 छात्रों के लिए हॉस्टल, 5G प्रयोगशाला, स्पेस रिसर्च सेंटर और इनोवेशन सेंटर की व्यवस्था होगी। इस कैंपस में 9 स्टार्टअप्स सहयोग देंगे। पीएम मोदी ने बताया कि यह कैंपस युवाओं को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने का नया अवसर देगा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए यह बड़ा कदम है। इससे प्रदेश को नई पहचान मिलेगी और युवाओं का भविष्य मजबूत होगा।

PM-SETU योजना और स्किलिंग नेटवर्क

प्रधानमंत्री मोदी ने “प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई (PM-SETU)” योजना की भी शुरुआत की। इसके तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बनाया जाएगा। इनमें से 200 आईटीआई हब के रूप में काम करेंगे और 800 उनसे जुड़े रहेंगे। प्रत्येक हब में डिजिटल लर्निंग, इनोवेशन सेंटर, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना को वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक का सहयोग भी मिलेगा। पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही 400 नवोदय विद्यालय और 200 एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1200 स्किल लैब्स स्थापित की जाएंगी।

Other Latest News

Leave a Comment