Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री उज्जवला के योजनान्तर्गत 2,76,898 पात्र परिवारों को प्रदान की सब्सिडी

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी का दिया चेक

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : दीपावली के त्यौहार के अवसर पर प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया।

जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी सहित संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों व उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों द्वारा देखा गया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा 10 पात्र परिवारों को निःशुल्क एल0पी0जी0 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी 559.58 रु0 का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। जनपद में कुल 2,76,898 पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सब्सिडी प्रदान की गई।  

उपरोक्त सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत दीपावली व होली पर निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) दीपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2026) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है।

पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 335.40 रु० तथा राज्य सरकार द्वारा 559.58 रू० की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अनुमन्य है। योजना की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सिलेंडर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे वितरण किया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment