Preity Zinta on Dhurandhar: ‘देशभक्तों के लिए Love Letter’ बनी रणवीर सिंह की फिल्म, प्रीति जिंटा हुईं कायल

Preity Zinta on Dhurandhar: ‘ये सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त की कहानी है’ प्रीति जिंटा की पोस्ट ने बचाया तहलका

Preity Zinta on Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई है। आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जबरदस्त सराहना मिल रही है। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म देखने के बाद प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और लंबा पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। उनके शब्दों ने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की, बल्कि इसके भावनात्मक और देशभक्ति से जुड़े पहलुओं को भी उजागर किया। क्या है प्रीति जिंटा के इस पोस्ट का पूरा मतलब और क्यों इसे फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है चलिए जानते हैं….

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की मजबूत शुरुआत/Preity Zinta on Dhurandhar

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धुरंधर (Dhurandhar) रिलीज़ के बाद से ही लगातार शानदार कमाई कर रही है। शुरुआती दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। फिल्म की कहानी, भव्य प्रस्तुति और देशभक्ति से जुड़ा विषय दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है। थिएटरों में हाउसफुल शो इस बात का सबूत हैं कि दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया है। यही वजह है कि सेलेब्रिटी रिएक्शन्स भी लगातार सामने आ रहे हैं, जो फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा रहे हैं।

प्रीति जिंटा का पोस्ट क्यों बना चर्चा का विषय

फिल्म देखने के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने बहुत समय बाद अकेले थिएटर में फिल्म देखी और दोपहर का शो पूरी तरह हाउसफुल था। उन्होंने इसे हाल के वर्षों की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया। प्रीति ने रणवीर सिंह के साथ अक्षय, संजय दत्त, आर. माधवन (R. Madhavan), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), सारा अर्जुन (Sara Arjun), राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और गौरव गेरा (Gaurav Gera) की परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ की। उनका कहना था कि फिल्म “रॉ और रियल” है, जो दर्शक को अंत तक बांधे रखती है।

म्यूजिक और डायरेक्शन ने जीता दिल

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने पोस्ट में खासतौर पर फिल्म के म्यूजिक और निर्देशन की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर दिल को छू लेने वाला है और कई सीन ऐसे हैं जो दिल की धड़कन बढ़ा देते हैं। साथ ही उन्होंने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के काम को बेहद चुनौतीपूर्ण लेकिन दिल से किया गया प्रयास बताया। प्रीति के अनुसार, साढ़े तीन घंटे की फिल्म कब खत्म हो जाती है, इसका एहसास ही नहीं होता। यह बयान फिल्म की मजबूत कहानी और प्रभावशाली प्रस्तुति की ओर इशारा करता है।

‘हर देशभक्त के लिए लव लेटर’

अपने पोस्ट के सबसे भावुक हिस्से में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा कि धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनजान पुरुषों और महिलाओं के लिए एक लव लेटर है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। उन्होंने फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए इसे दोबारा देखने की इच्छा जताई और दर्शकों से थिएटर में जाकर फिल्म देखने की अपील की। फिलहाल, प्रीति जिंटा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और माना जा रहा है कि इससे फिल्म की लोकप्रियता को और मजबूती मिलेगी।

Other Latest News

Leave a Comment