Raebareli : जिम्मेदारों की उदासीनता से शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल मे भरा पानी

रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के चलते सरकारी विद्यालयों की हकीकत लगातार सामने आ रही है। जहां एक तरफ स्कूली बच्चे यूपी सरकार के स्कूलों के मर्ज के फैसले को लेकर जूझ रहे हैं। वहीं इस बरसात के सीजन में जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो जिम्मेदार अधिकारियों की किरकिरी कर रहा है।

यहां सलोन विधानसभा क्षेत्र के टिकरिया गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे जल भराव से बच्चों को पढ़ने मे हो रही परेशानी प्रधानाचार्य मामले की पूरी जानकारी देने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि नहर कटने से पानी भर गया है। जबकि सही मायने की बात करें तो करमजीत के भट्ठे के पास से स्कूल का पानी का निकास है, जो उन्होंने नाली पाटकर पानी के निकास को पुनः रूप से बंधित कर दिए हैं, जो अब पूरे स्कूल मे लबा लब भर चुका है। जिससे स्कूली बच्चों के लिए किसी आफ़त से कम नहीं प्रधानाध्यापक टोल मटोल करते हुए बताया कि रात मे पानी का भराव हुआ है। जबकि शुक्रवार से ही पानी भरा हुआ है स्वास्थ्यता की बात करें तो यूपी सरकार की स्वास्थ्यता अभियान की खुले आम उडाई धज्जियां उड़ाई जा रही है। योगी सरकार के अदेशो को धूमिल करने मे लगी टिकरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहां पानी के भराव की वजह से बच्चों को आने जाने वा पढ़ने मे कठिनाईया का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल भराव की वजह से बच्चो को कही डेंगू जैसी बीमारियों से सामना ना करना पड़ जाए।

Other Latest News

Leave a Comment