रायबरेली : बालिकाओं के अधिकार एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का हुआ भव्य आयोजन

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जनपद के केजीबीवी में बालिकाओं के अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के अधिकार को लेकर अभिभावकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी 16 केजीबीवी में आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय स्तर पर बालिकाओं के अधिकार एवं सामाजिक कुरीतियों के जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसमें बालिकाओं ने अपने अधिकारों के लिए स्वयं आगे आने तथा रूढ़िवादी विचारधाराओं का विरोध करने के लिए रोचक तरीके से विद्यालय स्तर पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी तथा पोस्टर के माध्यम से भी संदेश दिया। इस अवसर पर पावर एंजेल द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई गई जिसकी सभी ने सराहना की।

Other Latest News

Leave a Comment