Raebareli : रायबरेली वर्तमान समय में जनपद में व्याप्त शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड व घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के आदेश पर प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय/ केजीबीवी/ सहायता प्राप्त तथा राजकीय मान्यता प्राप्त तथा समस्त बोर्डो /समस्त माध्यमों के सभी विद्यालयों में दिनांक 22/12/2025 दिन सोमवार एवं 23/12/2025 दिन मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

अगर आदेश का उल्लंघन किसी भी स्थिति में किसी भी संबंधित विद्यालय के द्वारा किया जाएगा तो उसके प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।










