Raebareli News : ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे बग्घा मजरे पूरनमऊ, थाना ऊंचाहार के रहने वाले 96 वर्षीय राजबहादुर सिंह ने दो लोगों पर धोखे से उनकी जमीन अपने नाम लिखवाने का गंभीर आरोप लगाया है। अत्यंत वृद्ध और कमजोर दृष्टि वाले राजबहादुर सिंह का कहना है कि उन्हें ठीक से दिखाई नहीं देता और वे किसी को पहचान भी नहीं पाते।
बुजुर्ग के अनुसार, नेवादा पट्टी निवासी कल्लू सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने कथित रूप से इलाज कराने का बहाना बनाकर उन्हें अपने साथ ले गए। आरोप है कि दोनों ने कुछ गवाहों की साठगांठ से धोखे से जमीन अपने नाम करा ली। राजबहादुर ने बताया कि उन्हें इस प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं थी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब उनके भतीजे को इस घटना की जानकारी मिली। भतीजे द्वारा पूछताछ करने पर राजबहादुर ने बताया कि विपक्षी पक्ष उन्हें इलाज कराने के नाम पर लेकर गया था और उन्होंने किसी भी दस्तावेज पर अपनी मर्ज़ी से हस्ताक्षर नहीं किए।
पीड़ित बुजुर्ग ने अब न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।










