Raebareli News : रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में एक विशालकाय अजगर के निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसान ने तालाब किनारे करीब 12 फीट लंबे अजगर को सरकते देखा, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे घरों में दुबक गए, जबकि युवा डंडे-लाठियां लेकर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने थाने और वन विभाग को फोन किया। हरचंदपुर थाने की पुलिस और वन रेंजर की टीम 20 मिनट में मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो घंटे लगे। वनकर्मियों ने बांस और जाल का इस्तेमाल कर अजगर को सुरक्षित पकड़ा।

वन अधिकारी ने बताया, यह रॉकी अजगर प्रजाति का है, जो जंगलों से भटक आया। कोई खतरा नहीं, लेकिन सावधानी बरतें।” अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। घटना के बाद गांव में चर्चाएं जोरों पर हैं, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।










