Raebareli News : डीएम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के दिए निर्देश

विद्यालयों में टाइलीकरण कार्य समय से पूरा न करने पर, डीसी निर्माण सत्यम वर्मा का सात दिन का वेतन रुका

Raebareli News : जिला बेसिक शिक्षा विभाग की टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के विद्यालयों में संचालित शैक्षिक गतिविधियों की प्रगति, डिजिटल लाइब्रेरी, कौशल आधारित विद्यालय, बाउंड्री वॉल, विद्युतीकरण, शिक्षण संकुल, विद्यालयों में टाइलीकरण, मिड डे मील आदि के विभिन्न सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं परिणाममुखी बनाने के लिए कई निर्णायक दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएम ने अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि विद्यालयों में विद्यार्थी-हित के कार्यक्रम समयबद्ध ढंग से संचालित हों तथा बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाने हेतु नवीन तकनीकों का उपयोग किया जाए। साथ ही, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

पिछली बैठक में डीसी निर्माण को विद्यालयों में टाइलीकरण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे, कार्य समय से पूरा न होने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने डीसी (निर्माण) सत्यम पटेल का 7 दिन का वेतन रोकने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएं। मिड-डे मील की गुणवत्ता, शौचालयों की साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, विद्युतीकरण को बेहतर बनाए रखने के लिए कहा गया। सभी बीईओ को निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निरीक्षण कर अध्यनरत छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित कराए। छात्रावास निर्माण कार्यों समय से पूरा करने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, डीआईओएस संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, डीसी मनरेगा, परियोजना से पल्लवी, बीईओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment