Raebareli News : नेटवर्क फेल होने से राजकीय कृषि बीज भंडार में नहीं मिल रहा गेहूं का बीज, मायूस होकर लौट रहे किसान

Raebareli News : रबी फसल की बुवाई के पीक सीजन में रायबरेली के किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। न खाद समय पर मिल रही है, न ही गेहूं का बीज। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र (ब्लॉक राही) पर दर्जनों किसान गेहूं के बीज लेने पहुंचे, लेकिन POS मशीन में नेटवर्क न आने की वजह से कोई भी किसान बीज नहीं ले पाया और खाली हाथ लौटना पड़ा।

बीज भंडार के प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सुबह से ही नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक POS मशीन बार-बार “नेटवर्क फेल” का मैसेज दिखा रही है। उन्होंने कहा, “यह समस्या सिर्फ रायबरेली की नहीं है, पूरे जनपद और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज इसी तरह की शिकायतें आ रही हैं। जब तक नेटवर्क नहीं आएगा, हम बीज जारी नहीं कर सकते।”

किसान बोले : “बुवाई का समय निकला जा रहा, सरकार ध्यान दे”

बरखापुर निवासी किसान आशीष कुमार ने बताया, “मेरे खेत में गेहूं की बुवाई चल रही है। दो दिन से चक्कर लगा रहा हूं, आज फिर सुबह 9 बजे से लाइन में खड़ा हूं, लेकिन नेटवर्क नहीं आने से बीज नहीं मिला। अब तो मजबूरी में बाजार से महंगे दाम पर बीज खरीदना पड़ेगा।”

इसी तरह कई अन्य किसानों ने भी खाद और बीज दोनों की भारी किल्लत की शिकायत की। उनका कहना था कि नवंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक गेहूं की बुवाई पूरी करनी है, लेकिन सरकारी केंद्रों पर न तो स्टॉक पूरा है और न ही तकनीकी व्यवस्था दुरुस्त है।

किसानों ने सरकार से मांग की है कि बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में तुरंत नेटवर्क की समस्या दूर की जाए और ऑफलाइन आपात व्यवस्था शुरू की जाए, ताकि उन्हें बार-बार निराश होकर न लौटना पड़े। फिलहाल सिविल लाइन स्थित राजकीय बीज भंडार के बाहर किसानों की भीड़ और मायूसी का मंजर बना हुआ है।

Other Latest News

Leave a Comment