Raebareli News : विधवा मां ने बेटे-बहू पर लगाया 9 लाख के गहने चोरी कर फरार होने का आरोप, दर्जनों लोगों के लाखों बकाया होने से मचा हड़कंप

Raebareli News : रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के डबल फाटक, स्टेशन रोड निवासी 65 वर्षीय विधवा रामेश्वरी देवी ने अपने बड़े बेटे अनिल कुमार (37 वर्ष) और बहू रोजी सोनकर पर बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बेटा-बहू ने घर में रखे करीब 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं। इतना ही नहीं, बेटे ने दर्जनों लोगों से लाखों रुपए उधार लिए थे, जिन्हें अब बकायदार वसूलने के लिए बुजुर्ग मां को प्रताड़ित कर रहे हैं।

पीड़िता रामेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय विजय कुमार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अनिल कुमार लम्बे समय से शराब का आदी है और कर्ज में डूबा हुआ है। उसने कई लोगों से मोटी रकम उधार ली थी। जब बकायदार पैसा मांगने आने लगे तो बेटे-बहू ने घर में रखे करीब नौ लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने चुराकर रातों-रात फरार हो गए। अब बकायदार बुजुर्ग विधवा को ही परेशान कर रहे हैं।

महिला ने बताया कि उसने सबसे पहले इसकी शिकायत शहर कोतवाली थाने में की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने से न्याय न मिलने पर आज दोपहर करीब 12 बजे वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी को लिखित शिकायती पत्र सौंपा। महिला ने मांग की है कि बेटे-बहू के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा बकायदारों का पैसा भी वापस दिलाया जाए।

साथ ही रामेश्वरी देवी ने यह भी बताया कि बेटे-बहू की हरकतों से तंग आकर वह अपनी चल-अचल सम्पत्ति से उन्हें बेदखल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही हैं।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने को जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले ने इलाके में खासी चर्चा पैदा कर दी है। देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी पीड़ित विधवा को न्याय दिला पाती है।

Other Latest News

Leave a Comment