Raebareli : सलोन में ग्राम प्रधान का खौफनाक तांडव, महिला बीएलओ और लेखपाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गणना प्रपत्र फाड़े, जान से मारने की दी धमकी

Raebareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सर्वे के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने महिला बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और लेखपाल को न केवल दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, बल्कि सर्वे से जुड़े गणना प्रपत्रों को फाड़ डाला और दोनों को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी।

घटना उस समय हुई जब महिला बीएलओ और लेखपाल गांव में घर-घर जाकर एसआईआर सर्वे का काम कर रहे थे। ग्राम प्रधान को सर्वे के दौरान कुछ आपत्ति हुई और अचानक वह आग-बबूला हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रधान ने पहले दोनों कर्मचारियों से अभद्रता की, फिर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दोनों सरकारी कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन प्रधान और उसके साथियों ने उन्हें दौड़ाकर पीटा।

महिला बीएलओ और लेखपाल चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ग्राम प्रधान ने गणना से जुड़े सभी कागजात फाड़ डाले और बार-बार जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार गांव के कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और दोनों घायल सरकारी कर्मचारियों को किसी तरह प्रधान के चंगुल से छुड़ाया।

तुरंत एक्शन में आई प्रशासनिक मशीनरी

  • घटना की सूचना मिलते ही सलोन के एसडीएम मौके पर पहुंचे।
  • एसडीएम ने तुरंत कोतवाल को पूरी घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
  • घायल महिला बीएलओ और लेखपाल ने सलोन थाने में पहुंचकर ग्राम प्रधान और उसके एक साथी के खिलाफ तहरीर दी।
  • पुलिस ने बिना देर किए मुकदमा दर्ज कर लिया।
  • देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, धमकी और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल सलोन थाने की हिरासत में हैं।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान लंबे समय से दबंगई दिखाता आ रहा था, लेकिन इस बार उसने सरकारी कर्मचारियों पर हाथ उठाकर हद पार कर दी।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की आगे की जांच सलोन पुलिस कर रही है।

Other Latest News

Leave a Comment