Rajgarh : लंबी खेंच के बाद हुई वर्षा से किसानों के चेहरे खिले

सावन में रिमझिम फुहार, खेतों में लहलहा रही सोयाबीन की फसल

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

सावन के सुनेपन से जूझ रहे भ्याना क्षेत्र के किसानों के लिए इस सप्ताह की वर्षा किसी वरदान से कम नहीं रही। शुक्रवार रात और फिर बुधवार और गुरुवार को दिनभर हुई रिमझिम वर्षा ने अंचल की सूखी धरती को ताजगी से भर दिया। वर्षा की बूंदों ने जहां खेतों को संजीवनी दी। वहीं आमजन को भी उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। आसमान से गिरती बूंदों ने किसानों की चिंतित आंखों में उम्मीद की चमक लौटा दी है। भ्याना नगर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही रुक-रुककर हो रही है। रिमझिम बारिश और बच्चे बच्चे ने लिए नहाने का आनंद। किसानों द्वारा खेतों में खरपतवार को नष्ट करने के लिए दवाई का छिड़काव कर दिया था। वहीं खेतों में नमी के लिए बारिश की सख्त जरुरत पड़ रही थी। फसलों को रिमझिम बारिश से राहत तो मिल रही, लेकिन अभी किसानों को तेज बारिश का इंतजार है।

Other Latest News

Leave a Comment