Ram Vilas Paswan Death Anniversary : राम विलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश की इकाई द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

Ram Vilas Paswan Death Anniversary : श्रद्धांजलि सभा में स्व. राम विलास पासवान के विचारों और आदर्शों को किया गया स्मरण

Ram Vilas Paswan Death Anniversary : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक, पद्म भूषण स्व. राम विलास पासवान की पुण्यतिथि ( Ram Vilas Paswan Death Anniversary ) के अवसर पर झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण तथा गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों को स्मरण किया।

कार्यक्रम के उपरांत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता “क्षितिज मूक बधिर विद्यालय” (तपोवन मंदिर के समीप, निवारनपुर) पहुँचे, जहाँ विशेष बच्चों को प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उन्हें स्वर्गीय राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan ) के जीवन, उनके मानवतावादी दृष्टिकोण और समाजहित में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को “बिहार 1, बिहारी 1st” के जन-आंदोलनात्मक नैरेटिव के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। साथ ही पार्टी ने यह भी घोषणा की कि झारखंड प्रदेश इकाई घाटशिला उपचुनाव में एन.डी.ए. (NDA) के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देगी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश से आए पार्टी पदाधिकारी आदित्य विजय प्रधान, पारसनाथ राय, अभिषेक राय, उमेश तिवारी, ममता रंजन, हाफिजुल हसन, रतन पासवान, शिव जी, उत्तम राय, दिनेश सोनी, मनीषा देवी, संतोष पासवान, आनंद वर्मा, विजय कु॰, आनंद पांडे, सुरेंद्र राय, राजेश रंजन वर्मा, संजीत द्विवेदी, विकास राय, हरेराम, प्रतिज्ञा कुमार, तनिक, संदीप, भोला, मनीष, विजय, एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : India Enters 6G Age: 6G से सैटेलाइट कम्युनिकेशन तक: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का भव्य आगाज

Other Latest News

Leave a Comment