- भानुप्रताप शाही क्षेत्र के नेता नहीं रह गए, बल्कि वे सोशल मीडिया के जनप्रतिनिधि बन गए है : अनंत प्रताप देव
Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कई विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के कई मुद्दे उठाते हुए नजर, तो वहीं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत प्रताप देव ने भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और जनहित के मुद्दे को उठाने का कार्य किया, और सदन के पटल पर रखा। वहीं शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद रांची स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर भानु प्रताप शाही पर कई सवाल खडे किये।
उन्होंने कहा कि भानुप्रताप शाही क्षेत्र के नेता नहीं रह गए बल्कि वे सोशल मीडिया के जनप्रतिनिधि बन गए है। वे शुरू से ही एक प्रतिशोध की भावना पाल रखे हैँ कि पावर प्लांट की आधारशीला मेरे द्वारा रखा गया।

उन्होंने कहा की एक भी ऐसा कार्य नहीं है जिसे वे पूरा करा पाए। हमारी सरकार बरोजगारी को दूर कर रही है जबकि पूर्व विधायक ने बेरोजगारी को बढ़ाया है। भानुप्रताप लंबे समय तक विधायक रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास में नाकाम रहे हैँ।
उन्होने कहा कि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए हमने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ मिलकर आवाज उठाने का कार्य किया। जिसके बाद बिजली की समस्या से हो रही परेशानी से जनता को राहत मिली। वहीं बाल चौराहा पुल के शिलान्यास पर विधायक ने कहा कि इतना महत्वपूर्ण पुल का शिलान्यास पूर्व के जनप्रतिनिधि भानु प्रताप ने तो कर दिया, लेकिन इसे चालू नहीं करा पाए। जबकि यह कार्य तत्कालीन छत्तीसगढ़ के सरकार ने किया।
इस तरह के जनप्रतिनिधि को शर्म आनी चाहिए, जो दाढ़ी और बाल तक बढ़ा कर यह बात करते रहे थे कि ज़ब तक कार्य आरंभ नहीं हो होगा बाल दाढ़ी नहीं काटूंगा।










