ढोरी, बीएंडके, कथारा क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी मुद्दे को लेकर जनता मजदूर संघ कथारा के क्षेत्रीय सचिव कामोद यादव ने झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव से रांची स्थित आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान कामोद यादव ने कहा कि कंपनियां श्रम कानूनों की धज्जियाँ उड़ा रही हैं, मजदूरों को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है और उनकी सुरक्षा व कल्याण की अनदेखी की जा रही है।

श्रम मंत्री संजय यादव ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि मजदूरों के अधिकारों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द जांच कर दोषी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। जनता मजदूर संघ कथारा के क्षेत्रीय सचिव कामोद यादव ने उम्मीद जताई कि सरकार के हस्तक्षेप से मजदूरों को न्याय मिलेगा और भविष्य में इस तरह का शोषण नहीं होगा।