धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने छापेमारी कर दो व्यक्तियों को 36.843 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ धर दबोचा। बरामद चांदी के आभूषणों का बाजार मूल्य लगभग 49 लाख 73 हजार 805 रुपये आंका गया है।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान शिवेश ठाकुर (निवासी – मानिया, बांका) और राकेश ठाकुर (निवासी – सिंदरी, धनबाद) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे चांदी के इन आभूषणों को बेचने के लिए मथुरा और मेरठ ले जा रहे थे।

आरपीएफ टीम ने प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को राज्यकर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो, वाणिज्य कर विभाग, धनबाद के हवाले कर दिया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर चांदी तस्करी के बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश की संभावना जताई जा रही है।