सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर के खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल निलंबन के निर्देश दिए हैं। एसडीएम पर एक महिला से अभद्र व्यवहार करने और नियम विरुद्ध तरीके से पटवारियों के तबादले करने के आरोप लगे थे।
मामले की शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा नियमों का उल्लंघन और अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और जिले के अधिकारियों को भी नियम पालन व आचरण की गंभीरता का संदेश मिल गया है।