Saharanpur : सहारनपुर में आज 284 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री सैनी, विधायक देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई, साथ ही शादी से जुड़े आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि मुस्लिम जोड़े भी विवाह के लिए पहुंचे, जिनका निकाह मौलवी ने पढ़वाया। समारोह में घराती और बराती मिलाकर लगभग हजारो लोग उपस्थित रहे। विवाह से पहले सभी जोड़ों का बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया था। जिला समाज कल्याण विभाग को इस वर्ष 517 सामूहिक विवाहों का लक्ष्य दिया गया है। पहला आयोजन 12 दिसंबर को हो रहा है, जिसमें 203 हिंदू और 81 मुस्लिम जोड़े विवाह करेंगे। दूसरा आयोजन 15 दिसंबर को प्रस्तावित है।

दूल्हा बने मोहम्मद ताहिर ने बताया कि आज उनका निकाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना बेहद लाभकारी है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।










