Saharanpur Police Strikes Hard: सहारनपुर (Saharanpur) में अपराध के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) के निर्देशन में चल रहे इस अभियान ने अपराधियों की नींद उड़ा दी है। अब पुलिस केवल अपराध रोकने तक सीमित नहीं, बल्कि माफिया की अवैध कमाई पर भी करारा वार कर रही है। इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है, जिसने शहर में चर्चा पैदा कर दी है। आखिर क्या है पूरा मामला और किस तरह गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति पर चला बुलडोज़र — आइए जानते हैं पूरी खबर।
एसएसपी की रणनीति बनी अपराधियों के लिए मुसीबत/Saharanpur Police Strikes Hard
सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम कर रही है। एसएसपी आशीष तिवारी की सख्त रणनीति और लगातार निगरानी के कारण अब माफिया और गैंगस्टर की पकड़ ढीली पड़ रही है। अपराधियों के ठिकानों की पहचान कर पुलिस एक-एक कर उनके नेटवर्क को तोड़ रही है। एसएसपी ने साफ कहा है कि जो भी व्यक्ति अवैध संपत्ति या अपराध से जुड़ा होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

शाहिद उर्फ पूजा किन्नर की संपत्ति पर चली कार्रवाई
थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने प्रभारी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह (Inspector Nemchand Singh) के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की। गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर की करीब 2 करोड़ 74 लाख रुपये की संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी। कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गई, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने तोड़ा माफिया नेटवर्क, राज्य के पक्ष में हुई कुर्की
पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद उर्फ पूजा किन्नर (Shahid Urf Pooja Kinnar) की यह संपत्ति अपराध के पैसों से तैयार की गई थी। प्रशासन ने इसे राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर लिया है। संपत्ति की सर्किल दर 68 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई, जबकि बाजार मूल्य करीब 2.74 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई न केवल एक अपराधी पर प्रहार है, बल्कि अन्य माफिया गिरोहों के लिए भी सख्त संदेश है कि अपराध का अंजाम अब केवल जेल नहीं, बल्कि संपत्ति की जब्ती भी होगा।