Saharanpur News : प्राइवेट बस ने बाइक सवार दो युवक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

Saharanpur : सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में रविवार देर शाम विकास नगर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेहट से मिर्जापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आर्यन पुत्र अनिल, निवासी शाहपुर गाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक पुत्र मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी बेहट एस.एन. वैभव पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और लापरवाही प्रतीत हो रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment