Sambhal : न्यायाधीश व DM-SP ने जिला कारागार मुरादाबाद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Sambhal : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल स्थित चन्दौसी के द्वारा मंगलवार को जिला कारागार सम्भल स्थित मुरादाबाद का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों की कुल संख्या, विचाराधीन एवं दोषसिद्ध बंदियों की स्थिति, आवास व्यवस्था, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल, प्रकाश एवं वेंटिलेशन, चिकित्सा सुविधाएँ, महिला एवं पुरुष बंदियों की पृथक व्यवस्था, वृद्ध एवं दिव्यांग बंदियों की स्थिति आदि का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा जेल अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।

अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत, विधिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को सुना गया। पात्र बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने, जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने तथा विचाराधीन बंदियों के मामलों में शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए तथा जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों के मानवाधिकारों की पूर्ण रक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जेल मैनुअल के प्रावधानों का अक्षरशः पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए गए।

जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के बैरक के निरिक्षण के दौरान उनके पौष्टिक भोजन, उनके साथ रह रहे बच्चो के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही जेल लीगल एड क्लीनिक के प्रपत्रों का निरिक्षण करते हुए कहा कि यदि किसी बंदी को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता है।

उक्त निरिक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल स्थित चन्दौसी डॉ० विदुषी सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पराग यादव, जिला अधिकारी सम्भल राजेन्द्र पैसिंया, पुलिस अधीक्षक सम्भल कृष्ण कुमार विश्नोई, जेल अधीक्षक जिला करागार मुरादाबाद आलोक सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल चन्द्रपाल सिंह आदि सहित अन्य कार्मचारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल स्थित चन्दौसी द्वारा दी गयी।

Other Latest News

Leave a Comment