MLA Sports Competition : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग रायबरेली के तत्वाधान में चल रही माननीय विधायक खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस का आयोजन सोमवार को मिनी स्टेडियम सलीमपुर (सलोन) में संपन्न हुआ। विभिन्न आयु वर्गों में वॉलीबॉल और कुपवॉली (कबड्डी स्टाइल) प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम :

वॉलीबॉल (बालक वर्ग) :
- सीनियर वर्ग : विजेता – डीह टीम, उपविजेता – सलोन टीम
- जूनियर वर्ग : विजेता – रोखा डीह, उपविजेता – (परिणाम घोषित नहीं)
कुपवॉली (महिला वर्ग) :
- सीनियर वर्ग : विजेता – डीह, उपविजेता – सलीमपुर (सलोन)
सब-जूनियर बालिका वर्ग (सिंगल्स) :
- प्रथम स्थान : प्रज्ञा भारती (डीह)
कार्यक्रम का समापन समारोह धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्रप्रकाश गीतम एवं खण्ड विकास अधिकारी सलोन शशि कुमार तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।

प्रतियोगिता के संचालन एवं व्यवस्था में बेसिक शिक्षा विभाग के खेल अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके कुशल निर्देशन से सभी मुकाबले सुचारु रूप से संपन्न हुए।
तीसरे एवं अंतिम दिवस की प्रतियोगिताएं मंगलवार को भी मिनी स्टेडियम सलीमपुर में आयोजित की जाएंगी, जिसमें अन्य खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के खेलप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।










