Statement Of Rakesh Prajapati : राकेश प्रजापति का बड़ा बयान! कहा SIR प्रक्रिया से बिहार में 80 लाख वोटरों को किया प्रभावित

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश प्रजापति ने कहा - चुनाव परिणामों को कोई नहीं कर रहा है स्वीकार

Statement Of Rakesh Prajapati : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार चुनाव में आए परिणामों को लेकर बड़े सवाल खड़े किए है। सपा प्रवक्ता राकेश प्रजापति ने बिहार के नतीजों के बाद विपक्ष की ओर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर रही है। किसी से कुछ छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही चुनाव आते ईडी, सीबीआई और अब नया सुपूपा लेकर आए हैं जिसको SIR कह रहें हैं और चुनाव आयोग का जितना दुरूपयोग भारतीय जनता पार्टी SIR के रूप में कर सकती है, उतना कर रही है।

राकेश प्रजापति ने तीखा हमला बोले हुए कहा कि जब SIR प्रक्रिया की बात कही गई थी। तब ये कहा गया कि जितने भी विदेश नागरिक हैं। जैसे कि बांग्लादेशी हैं, पाकिस्तानी आदि हैं। उनकी पहचान की जाएगी लेकिन बिहार के अंदर केवल 379 वोट विदेशी नागरिक पाए गए। उन 379 में 80 वोट मात्र मुस्लिम थे। बाकी हिंदू थे। लेकिन सबसे बड़ा फर्जीबाडा उन्होंने यह किया कि बिहार के मूलनिवासी 80 लाख पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज के लोगों के वोटों को काटने का काम किया गया। साथ ही साथ 5 लाख अपने डुप्लीकेट वोट बनाने का उन्होंने कार्य किया। यह SIR के नाम पर सरकार मिशनरियों का प्रयोग कर साजिश की जा रही है।

राकेश प्रजापति ने कहा की आज बिहार चुनाव के रिजल्ट में SIR का महत्वपूर्ण रोल रहा है। क्योंकि 80 लाख वोटों का मतलब होता है कि 243 सीटों पर प्रत्येक विधानसभा पर लगभग 37 हजार वोट उन्होंने प्रभावित किया है। बताइए 37 हजार की हेराफेरी कर चुनाव जीता जा सकता है।

उन्होंने एक सवाल कि अखिलेश के प्रचार-प्रसार के मुकाबले पर जहां-जहां योगी आदित्यनाथ ने प्रचार-प्रसार किया वहां-वहां एनडीए सभी सीटें जीती है। इस सवाल का जबाव देते हुए राकेश प्रजापति बोले देखिए योगी आदित्यनाथ जी शुरू में तो जिस भाषा को बोलते हैं कि कटेंगे तो बटंगे, अब्बूजान, टोपी जानें क्या-क्या बोलते है। तब बिहार से तो उनकी डिमांड ही खत्म हो गई। जबकि बिहार में सबसे ज्यादा डिमांड तो उत्तर प्रदेश के किसी नेता की थी, तो वो अखिलेश यादव जी की थी। जिन्होंने वहां 37 सभाएं की थी। योगी जी तो लास्ट टाइम पर सभाएं करने पहुंचे थे। जबकि अखिलेश जी बिहार में 11 दिन रहे।

उन्होंने कहा कि देखिए ये सभी आंकड़े फर्जी है। भाजपा आंकड़ों के खेल में माहिर है। और आंकडों के खेल के अलावा इनकें पास कोई काम नहीं है। उन्होंने बिहार के अविश्वसनीय चुनावी परिणामों को लेकर एक बड़ा बयान दिया कि कोई भी एक व्यक्ति ऐसा नहीं है जो यह स्वीकार कर ले कि कोई पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़े और 95 सीटों पर जीत हासिल कर ले यह अप्रत्याशित परिणाम आए हैं। सारा का सारा खेल सभी समझ रहें है। और आने वाले समय में कोई न कोई क्रांति होगी तब इस तानाशाही का खात्मा होगा।

कुल मिलाकर सपा प्रवक्ता का कहना था कि बिहार चुनाव के नतीजे हजम नहीं हो रहे है, यूपी की जीत की बराबरी बिहार की जीत नहीं हो सकती। साथ ही राकेश प्रजापति ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी अब यूपी में बड़े मुक़ाबले की लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर अखिलेश यादव का आभार वंदन किया और बिहार चुनाव के नतीजों पर पहली बार खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Other Latest News

Leave a Comment