खाद की कालाबाजारी पर लगे रोक : विवेकानंद त्रिपाठी

सतबरवा (पलामू) : कांग्रेस नेता विवेकानंद त्रिपाठी ने खाद की कालाबाजारी को गंभीर समस्या बताते हुए जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण भदई फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, ऐसे में किसानों की उम्मीदें अब धान की खेती पर टिकी हुई हैं। धान की अच्छी पैदावार की संभावना बनी हुई है, किंतु समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान गहरी चिंता में हैं।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद ऊँचे दामों पर खरीदनी पड़ रही है। यह स्थिति न केवल खेती को प्रभावित कर रही है, बल्कि किसानों की आर्थिक कठिनाइयाँ भी बढ़ा रही है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर एफआईआर दर्ज की जाए तथा खाद वितरण व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही प्रखंड और थाना स्तर पर विशेष टास्क फोर्स गठित करने तथा किसानों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ठोस कदम उठाता है तो किसानों को राहत मिलेगी और धान की बेहतर पैदावार संभव हो सकेगी।

Other Latest News

Leave a Comment