Taliban Style Ban Shocks Women Journalists: अफगान विदेश मंत्री मुतक्की की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री पर विवाद, MEA ने दी सफाई

Taliban Style Ban Shocks Women Journalists: महिला पत्रकारों की नो एंट्री पर मचा बवाल, अफगान मंत्री मुतक्की की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर MEA ने दी सफाई

Taliban Style Ban Shocks Women Journalists: दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की (Aamir Khan Muttaqi) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकारों को एंट्री न मिलने पर देशभर में हंगामा मच गया। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मुद्दा गर्माया रहा। विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगा और इसे महिला अधिकारों का अपमान बताया। वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) ने सफाई देते हुए कहा कि इस फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। मंत्रालय के बयान के बाद भी कई सवाल उठ खड़े हुए हैं—क्या भारत सरकार इस तरह की नीतियों पर चुप रह सकती है? इस पूरे विवाद ने मुतक्की के भारत दौरे की चर्चा को एक अलग दिशा दे दी है।

MEA ने दी सफाई, कहा हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं था/Taliban Style Ban Shocks Women Journalists

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं थी। महिला पत्रकारों को एंट्री न देने का निर्णय आयोजकों का था, न कि MEA का। मंत्रालय ने कहा, “यह पूरी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजकों का फैसला था, इसमें भारत सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था।” बता दें कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई लोगों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और महिला स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार बताया। इस बयान के बावजूद मंत्रालय के रुख पर राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही।

विपक्ष ने साधा निशाना, बताया महिला अधिकारों का अपमान

महिला पत्रकारों को प्रवेश से रोकने की घटना पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पुरुष पत्रकारों को इस भेदभाव के विरोध में वॉकआउट करना चाहिए था। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि “क्या यह आपके महिला सशक्तिकरण के वादों का असली चेहरा है?” वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस फैसले को “हर भारतीय महिला का अपमान” बताया। उन्होंने कहा, “सरकार ने तालिबान मंत्री (Taliban Minister) को ऐसी अनुमति देकर देश की महिलाओं का अपमान किया है।” विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार ने इस मामले में चुप रहकर तालिबान की सोच को परोक्ष रूप से समर्थन दिया है।

मुतक्की का भारत दौरा और द्विपक्षीय चर्चा

अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की (Aamir Khan Muttaqi) गुरुवार को सात दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार, मानवीय सहायता और सुरक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुतक्की ने भरोसा दिलाया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि काबुल जल्द ही अपने राजनयिकों को भारत भेजेगा ताकि संबंधों को सामान्य किया जा सके। हालांकि, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री पर लगे प्रतिबंध ने इस दौरे के सकारात्मक एजेंडे को विवादों में घेर लिया है।

Other Latest News

Leave a Comment