एफएलएन तथा एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में दिनांक 21-08-2025 को प्रारंभ होकर छह चरणों में दिनांक 04-10- 2025 को संपन्न हुआ। जिसमें प्रत्येक बैच में 50-50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर अपनी समझ विकसित की।

प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का विद्यालयों में सत प्रतिशत अनुपालन किया जाए, जिससे बच्चों की संवर्धन क्षमता का विकास हो सके और वह पाठ पुस्तकों की बेहतर समझा बनाकर अपने जीवन में प्रयोग कर सके ।

इस प्रशिक्षण में संदर्भ में दाता के रूप में राजेश कुमार (एआरपी), शिव प्रकाश, शिव कुमार दीक्षित, दिनेश कुमार तथा कपिल कुमार गुप्ता रहे।

Other Latest News

Leave a Comment