Thama Movie Review: ‘थामा’ ट्विटर रिव्यू! दिवाली पर छाई रश्मिका-आयुष्मान की जोड़ी, दर्शक बोले – हंसी, डर और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बो!

Thama Movie Review: ‘थामा’ बनी दिवाली की सरप्राइज हिट! ट्विटर पर आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता दिल, लोग बोले – 4 स्टार पक्के!

Thama Movie Review: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ (Thama) ने सिनेमाघरों में रौनक बढ़ा दी है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के लोकप्रिय यूनिवर्स की नई कड़ी है। ट्रेलर से ही फिल्म ने दर्शकों में जिज्ञासा जगा दी थी — आखिर ये “थामा” कौन या क्या है? क्या ये सिर्फ डर और हंसी का मिश्रण है या इसके पीछे छिपी है कोई गहरी भावनात्मक कहानी? पहले दिन-पहले शो के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन फिल्म की असली चमक क्या है— यह जानने के लिए आपको रिव्यू पढ़ना ज़रूरी है।

‘थामा’ का धमाकेदार आगाज़/Thama Movie Review

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है, और दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है। फिल्म ‘थामा’ दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई, जिसने सिनेमाघरों में पॉजिटिव माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर #ThammaReview ट्रेंड कर रहा है, जहां दर्शक कहानी और निर्देशन दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी धीरे शुरू होती है लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, यह दर्शकों को इमोशन, डर और हंसी के सफर में डूबो देती है।

सेगमेंट 2: ट्विटर पर छाए रिव्यूज़ और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दर्शकों ने ‘थामा’ को भरपूर प्यार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “पहला हाफ स्लो है लेकिन इमोशनली स्ट्रॉन्ग है, जबकि सेकंड हाफ रोमांचक ट्विस्ट से भरा हुआ है।” वहीं दूसरे ने कहा, “आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री दिल जीतने वाली है, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कैमियो सीटीमार एंट्री है।” कई दर्शकों ने फिल्म को 4 स्टार की रेटिंग दी है और इसे दिवाली वीकेंड के लिए ‘बेस्ट फैमिली फिल्म’ बताया है।

मैडॉक यूनिवर्स में नई कड़ी

‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (Maddock Films’ Horror-Comedy Universe) की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुपरनेचुरल बैकग्राउंड के साथ गहराई से बुनी पारिवारिक कहानी दर्शकों को जोड़ती है। प्रोडक्शन क्वालिटी, बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल इफेक्ट्स ने इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाया है।

बॉक्स ऑफिस की राह और दर्शकों की उम्मीदें

पहले दिन के शानदार वर्ड ऑफ माउथ के बाद ‘थामा’ (Thama) से उम्मीदें और बढ़ गई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म दिवाली वीकेंड में शानदार कलेक्शन कर सकती है। दर्शक इसे बार-बार देखने लायक फिल्म बता रहे हैं क्योंकि इसमें डर और हास्य के साथ दिल छू लेने वाला पारिवारिक संदेश भी है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह फिल्म मैडॉक यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन सकती है।

Other Latest News

Leave a Comment