रायबरेली : हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है। लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताते चलें कि बुधवार को सुबह करीब 7:00 बजे थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी गुरुप्रसाद उर्फ छिट्टन उम्र लगभग 32 वर्ष का शव हाइवे किनारे पाया गया है। मृतक छिट्टन के तीन मासूम बच्चों के सिर से अचानक पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गई है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। शव के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन युवक की हालत ऐसी थी कि लग रहा था जैसे वह रात भर वहीं पड़ा रहा हो।

हरचंदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान ग्रामीणों की मदद से हो गई। मृतक गुरुप्रसाद उर्फ छिट्टन हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव का रहने वाला था। वह एक दैनिक मजदूर था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। हाईवे पर नरेश होटल के मालिक ने बताया कि रात में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन वहां नहीं दिखा, लेकिन पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक गुरुप्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी राधा उम्र 28 वर्ष और तीन बच्चे दो बेटियां उम्र 8 और 5 वर्ष तथा एक बेटा उम्र 3 वर्ष हैं। छिट्टन की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।