नवरात्रि के पर्व में कन्या पूजन का विशेष महत्व है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती के द्वारा रायबरेली में एक कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे l
रायबरेली के एक रिसॉर्ट में आयोजित कन्या पूजन के इस कार्यक्रम में लगभग 300 कन्याओं का पूजन किया गया है आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रांत प्रचारक कौशल व डीडी न्यूज़ लखनऊ के समाचार संपादक रामेंद्र सिंह ने कन्याओं के पैर धूलकर तिलक लगाकर उनका पूजन किया l

प्रांत प्रचारक ने बताया कि संघ की शाखा सेवा भारती के द्वारा आयोजित इस कन्या पूजन के माध्यम से शहरी बस्तियों से लेकर ग्रामीण बस्तियों तक की कन्याओं को एक साथ बैठाकर उनके बीच के भेदभाव को खत्म करना और नवरात्रि में कन्याओं का पूजन करके देवी के स्वरूप की आराधना करना मुख्य उद्देश्य है l
डीडी न्यूज़ के समाचार संपादक रामेंद्र सिंह ने अपने हाथों से कन्याओं को प्रसाद वितरित किया और उन्होंने जानकारी दी कि इस तरह कार्यक्रम का प्रचलन पहले होता था लेकिन अब फिर से इस तरह के आयोजन किए जाएंगे तो समाज में समरसता का भाव उत्पन्न होगा l
विभागकरवा उधम जायसवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष सुशील गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रकाश शुक्ला, साधना शर्मा सत्यभामा निलेश सचान सहित दर्जनों संघ के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग दिया l
कार्यक्रम में चतुभुजपुर, बालापुर कल्लूकापुरवा, डबल फाटक और छजलापुर से कन्याएं कन्या भोज और पूजन में उपस्थिति रही l