राहुल दुबे गैंग के तीन शातिर अपराधी को रामगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। सूचना प्राप्त के बाद रामगढ पुलिस तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया की मुझे सूचना प्राप्त हुई कि कोठार के पास एक होटल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति साजिश की योजना बना रहे हैं। वहां पर कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। हमने तुरंत पुलिस टीम को वहां भेजा पुलिस टीम ने एक होटल के पास से उन तीनों को पकड़ा लिया गया, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपना नाम तुषार मिश्रा, मंगलेश कुमार और मुकेश कुमार बताया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग पिछले दिनों भुरकुंडा थाना क्षेत्र में 18 तारीख को स्याल आरे माइनिंग पर दहशत फैलाने के लिए गोली फायरिंग की गई थी।

राहुल दुबे गैंग के तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, उनके इस मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया और उन्हें धर दबोचा उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल सात जिंदा कारतूस दो एंड्रॉयड फोन बरामद किया है।
झारखंड के रामगढ़ जिले में इन दिनों राहुल दुबे गैंग आतंक का प्रयाय बना हुआ है। इस गैंग ने जिले में कई बड़ी वारदात, आगजनी और गोली बारी कांड को अंजाम दिया है। आज फिर इस गैंग ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने कि योजना बना रहे थे, लेकिन उनकी इस मंसूबे पर रामगढ़ पुलिस ने पानी फेर दिया है।
इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई कि कोठार में एक होटल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति साजिश की योजना बना रहे हैं। वहां पर कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। हमने तुरंत पुलिस टीम को वहां भेजा पुलिस और टीम ने एक होटल के पास से उन तीनों को पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन लोगों ने अपना नाम तुषार मिश्रा, मंगलेश कुमार और मुकेश कुमार बताया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग पिछले दिनों भुरकुंडा थाना क्षेत्र में 18 तारीख को स्याल आरे माइनिंग पर दहशत फैलाने के लिए गोली फायरिंग की थी। राहुल दुबे गिरोह से ये लोग संपर्क में थे, उसके इशारे पर यह लोग काम करते हैं। इसके अलावा 29 अगस्त को इन्होंने सेंट्रल सौदा में पप्पू जैन के रेलवे साइडिंग पर भी इन्होंने फायरिंग की थी और उन लोगों से रंगदारी की मांग की थी। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि कल कुजू रेलवे साइडिंग में फायरिंग की योजना थी। वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा लगातार जिले के व्यवसायों और व्यापारियों को धमकाया जा रहा था और मोबाइल से सोशल मीडिया के जरिए भी ये लोग धमकाने का काम किया करते है।