TMMTMTTM Advance Booking Day 1: क्रिसमस रिलीज से पहले कार्तिक–अनन्या की फिल्म की बुकिंग शुरू, बॉक्स ऑफिस पर कितनी बनी पकड़?

TMMTMTTM Advance Booking Day 1: कार्तिक आर्यन–अनन्या पांडे की फिल्म का ओपनिंग ट्रेंड क्या कहता है? हुई कितने करोड़ की एडवांस कमाई

TMMTMTTM Advance Booking Day 1: क्रिसमस 2025 के बॉक्स ऑफिस मुकाबले की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है, लेकिन सवाल यही है कि क्या यह एक्साइटमेंट टिकट खिड़की तक पहुंच पा रही है? शुरुआती आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पहले दिन की प्री-टिकट सेल, राज्यवार कलेक्शन और ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय—सब कुछ फिल्म के भविष्य के संकेत दे रहा है। चलिए जानते हैं…

एडवांस बुकिंग की शुरुआत और ओपनिंग ट्रेंड/TMMTMTTM Advance Booking Day 1

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की एडवांस बुकिंग रिलीज से पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन शुरुआती रफ्तार फिलहाल धीमी नजर आ रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन के लिए 2D फॉर्मेट में करीब 14,669 टिकट बेचे हैं। इन टिकटों से फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 61.4 लाख रुपये बताया जा रहा है। वहीं ब्लॉक सीटों को शामिल करने पर कुल प्री-टिकट कलेक्शन बढ़कर करीब 96.57 लाख रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड जानकारों का मानना है कि यह ओपनिंग बहुत तेज नहीं है, लेकिन इसे कमजोर भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि त्योहारों के आसपास अक्सर आखिरी दिनों में बुकिंग में उछाल देखने को मिलता है।

राज्यवार एडवांस बुकिंग में कहां दिखा असर

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) इस फिल्म के लिए सबसे मजबूत बाजार बनकर उभरा है। यहां फिल्म ने नेट एडवांस बुकिंग में करीब 25.27 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जो ब्लॉक सीटों के साथ बढ़कर लगभग 36.42 लाख रुपये हो जाता है। दूसरे नंबर पर दिल्ली (Delhi) है, जहां नेट बुकिंग 11.2 लाख रुपये और रिजर्व सीटों के साथ कुल कलेक्शन करीब 20.32 लाख रुपये पहुंचा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी ज्यादा पीछे नहीं है, जहां नेट एडवांस बुकिंग 10.66 लाख रुपये रही और ब्लॉक सीटों को जोड़ने पर यह आंकड़ा लगभग 12.72 लाख रुपये हो गया। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को बड़े शहरी सेंटर्स में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्रिसमस रिलीज और ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय

फिलहाल एडवांस बुकिंग की रफ्तार भले ही औसत हो, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि क्रिसमस की छुट्टियां फिल्म के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं। उनका कहना है कि जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आएगी, फैमिली ऑडियंस और यंग कपल्स की वजह से बुकिंग में तेजी आ सकती है। रोमांटिक कॉमेडी जॉनर और फेस्टिव मूड अक्सर आखिरी 48 घंटों में बड़ा उछाल दिखाता है। ऐसे में शुरुआती आंकड़े अंतिम फैसले का पैमाना नहीं माने जा रहे। इंडस्ट्री की नजर इस बात पर है कि वीकेंड तक यह फिल्म कितनी मजबूती से टिकट खिड़की पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाती है।

‘धुरंधर’ और ‘Avatar’ के बीच कितनी टिकेगी फिल्म

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की रिलीज डेट में पहले कई बदलाव हुए थे। पहले इसे वैलेंटाइन डे 2026 पर लाने की योजना थी, लेकिन आखिरकार मेकर्स ने 25 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया। समीर विद्वान्स (Sameer Vidwans) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता (Neena Gupta), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अरुणा ईरानी (Aruna Irani) और टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं। हालांकि चुनौती बड़ी है, क्योंकि इसी दौरान ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) और ‘Avatar: Fire and Ash’ जैसी बड़ी फिल्मों का दबदबा भी रहेगा। अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या यह रोमांटिक फिल्म इस कड़ी टक्कर में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग ले पाएगी या नहीं।

Other Latest News

Leave a Comment