Traditional Welcome To MLA Ram Surya Munda : मेहा पंचायत में विधायक राम सूर्या मुंडा का पारंपरिक स्वागत, विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Traditional Welcome To MLA Ram Surya Munda : कर्रा प्रखंड के मेहा पंचायत में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ( Ram Surya Munda ) का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने आदिवासी पोशाक, नृत्य और गीत-संगीत के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए उनका अभिनंदन किया।

विधायक राम सूर्या मुंडा ( Ram Surya Munda ) ने इस अवसर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को जानने की कोशिश की और कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। उन्होंने पंचायत में विकास कार्यों को गति देने और जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि “मेहा पंचायत की जनता मेहनती और जागरूक है, उनके सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।”

इस मौके पर मुखिया अजय खालको, महादेव मुंडा (जिला सचिव, किसान मोर्चा), पंचायत सचिव सुलेसांगा, पंचायत अध्यक्ष पौलुस होरो समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment