Tragic Love Story of Nanded: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया। प्यार में अड़ी एक लड़की के परिवार को जब उसके प्रेम संबंध का पता चला, तो विरोध धीरे-धीरे नफरत और फिर हैवानियत में बदल गया। युवक सक्षम ताटे (Saksham Tate) की बेरहमी से हत्या कर दी गई और जब यह खबर उसकी प्रेमिका तक पहुंची, तो वह बदहवास हालत में उसके घर जा पहुंची। अंतिम संस्कार से पहले उसने प्रेमी के माथे पर सिंदूर लगाया और उसकी लाश पर हल्दी लगाई—यह क्षण देखकर वहां मौजूद लोग फफक पड़े। लेकिन क्या हुआ था इस वारदात की शुरुआत में, कौन हैं आरोपी और अब मामला किस दिशा में जा रहा है? तो चलिए जानते हैं पूरी खबर क्या है…
तीन साल का प्रेम संबंध और बढ़ता परिवारिक विरोध/Tragic Love Story of Nanded
नांदेड़ (Nanded) के जूना गंज इलाके में रहने वाले सक्षम ताटे (Saksham Tate) और एक युवती के बीच करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे और युवक अक्सर लड़की के घर भी आता-जाता था। धीरे-धीरे बात गहरी होती गई तो लड़की के परिजनों को इसका पता चला और वे संबंध के खिलाफ खड़े हो गए। परिवार ने कई बार सक्षम को समझाने की कोशिश की कि वह लड़की से दूरी बना ले, लेकिन दोनों ने प्रेम संबंध जारी रखा। इसी बीच परिवारिक तनाव बढ़ता गया और विरोध का स्वर बेहद उग्र हो गया। लड़की के परिवार को यह रिश्ता सामाजिक और जातिगत स्तर पर भी स्वीकार नहीं था। युवती ने बताया कि उसका परिवार उसे धमकाने लगा था और सक्षम को भी लगातार डराया-धमकाया जा रहा था। इसी तनाव ने धीरे-धीरे एक क्रूर अपराध का रूप ले लिया।

साजिश, हमला और सक्षम की निर्मम हत्या
गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे नांदेड़ (Nanded) के जूना गंज में सक्षम ताटे (Saksham Tate) पर लड़की के पिता गजानन मामिलवार (Gajanan Mamilwar), दोनों भाइयों साहिल (Sahil) और हिमेश (Himesh) तथा एक दोस्त ने मिलकर हमला कर दिया। पहले युवक पर गोली चलाई गई और जब वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, तो उसके सिर पर बड़े पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सक्षम पर एक के बाद एक कई प्रहार किए गए, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ बैठा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों और मृतक का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी सामने आया है, लेकिन हत्या की वजह प्रेम संबंध को लेकर परिवार की नाराज़गी ही मानी जा रही है। यह हमला योजनाबद्ध और पूरी तरह साजिश के तहत किया गया था।
जांच, बयान और प्रेमिका
जब सक्षम ताटे (Saksham Tate) का शव घर पहुंचा, तो परिजन बिलख पड़े। इसी दौरान उसकी प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। वह बदहवास थी, कांप रही थी और रोते हुए प्रेमी के शव के पास बैठ गई। अंतिम संस्कार से पहले उसने सक्षम के माथे पर सिंदूर लगाया, उसकी लाश पर हल्दी लगाई- यही पल देखकर वहां मौजूद लोग रो पड़े। युवती ने मीडिया से कहा कि उसके माता-पिता और भाइयों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि यह हत्या जातिगत घृणा और रिश्ते के विरोध में की गई है। उसने बताया कि हत्या से करीब दो घंटे पहले उसकी मां सक्षम के घर जाकर धमकाकर आई थी। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के माता-पिता, दोनों भाइयों और अन्य साथियों सहित आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी प्रशांत शिंदे (DSP Prashant Shinde) के अनुसार पूरा मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है।
केस दर्ज कर जांच तेज
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या के पीछे जातिगत विवाद की भूमिका थी, जैसा कि युवती ने दावा किया है। घटनास्थल से मिले सबूत, मोबाइल लोकेशन, हथियारों की बरामदगी और गवाहों के बयान जांच का मुख्य हिस्सा हैं। पुलिस ने कहा है कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक पर लेकर आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। वहीं, युवती ने यह भी घोषित किया है कि वह अब अपने प्रेमी के घर ही रहेगी और उसे इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी। इस दर्दनाक घटना ने नांदेड़ ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र में समाजिक आक्रोश पैदा कर दिया है। हर किसी के मन में सवाल है- क्या प्रेम के नाम पर इतनी नफरत और हिंसा का कोई औचित्य हो सकता है










