Tribal Hunkar Maha Rally : 17 अक्टूबर को होने वाले आदिवासी हुँकार महारैली में कांके रोड़ सरना समिति के हजारों की संख्या में लोग होंगे शामिल : डब्लू मुण्डा

Tribal Hunkar Maha Rally : रांची के कांके रोड स्थित शाहदेव मैरेज हॉल में कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। कुड़मी/कुर्मी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का पुरजोर तरिके से विरोध किया गया। साथ ही आदिवासी बचाओं मोर्चा के आह्वान पर 17 अक्टूबर 2025 को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आदिवासी हुँकार महारैली ( Tribal Hunkar Maha Rally ) को समर्थन देने का बैठक में निर्णय लिया गया।

कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने कहा कि कुड़मी सामुदाय विहार, बंगाल, गुजरात तथा महाराष्ट्र से माईग्रेट होकर झारखण्ड में आये है और झारखण्ड के ही आदिवासियों के हक को लूटने का प्रयास कर रहे है जिसे आदिवासी समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कांके रोड सरना समिति की महिला मोर्चा की आशा देवी ने कहा कि कुड़मी सामुदाय का पुजा पाठ, खान पान, रहन सहन, रीति रिवाज पूरी तरह आदिवासियों से भिन्न है ऐसी स्थिति में उन्हे आदिवासी सुची में शामिल करने का मतलब होगा आदिवासियों के परंम्परा पर हमला करना उनका अपमान करना।

कार्यकारी अध्यक्ष शशी मुण्डा ने कहा कि कुड़मी समाज आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत है अगर आदिवासी सूची में शामिल हो गया तो आदिवासियों को अपना अस्तित्व बचाना बहूत ही मुस्किल हो जायेगा।

इस बैठक में अतिथि के रूप में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी लक्ष्मीनाराण मुण्डा आदिवासी समाज की महिला अगुवा मधूबाला सांगा, महासचिव राजेश लकड़ा, सचिव रंजीत टोप्पो, उपसचिव लखन मुण्डा, दीपू मुण्डा, अमन हेमरोम, रोमरा गाड़ी, पुनम देवी, अर्जून गाड़ी, सतिश खलखो, प्रकाश टोप्पो, अमित खलखो, बुथनी देवी, पुनम देवी, नेहा कुमारी इत्यादी सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Jharkhand Bans Toxic Syrups: झारखंड में तीन कफ सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद सरकार का बड़ा फैसला

Other Latest News

Leave a Comment