आदिवासी नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा रविवार को रांची के लाइन टेंक चडरी स्थित एसटी -एससी थाना पहुंची। जहां ज्योत्स्ना ने थाना प्रभारी से मिलकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युटुबर और जेएलकेएम नेता सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। साथ ही कार्रवाई करने की मांग की। बताते चलें कि ज्योत्स्ना केरकेट्टा हाल के दिनों में कुड़मी और आदिवासी मुद्दे को लेकर मुखर होकर अपनी बात रखती आई है। जिसके चलते वह विरोधियों के निशाने पर आ गई।

वहीं उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी, जिससे परेशान होकर वह एसटी/एससी थाने पहुंचकर विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

वहीं उनके साथ आदिवासी नेता सूरज टोप्पो, कुंन्द्रेसी मुंडा निरंजना, हेरेंज टोपनो सहित कई आदिवासी संगठन के लोग उनके समर्थन में थाना पहुंचे।