Udaipur Royal Wedding Extravaganza: उदयपुर (Udaipur) इन दिनों ऐसी शाही शादी की चमक से जगमगा रहा है, जिसकी चर्चा सिर्फ भारत (India) ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हो रही है। अरबपति रामा राजू मंटेना (Rama Raju Mantena) की बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantenna) की ग्रैंड वेडिंग किसी रॉयल स्पेक्टेकल से कम नहीं है। झीलों, महलों और रोशनी से सजी यह डेस्टिनेशन वेडिंग बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों को एक मंच पर लेकर आई है। पहला ही समारोह एक ग्लैमरस सेलिब्रेशन में बदल गया, जहाँ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली। वायरल वीडियो में विदेशी मेहमान भी भारतीय बीट्स पर थिरकते नजर आए। आखिर इस शादी में ऐसा क्या खास है जिसने इसे ग्लोबल सुर्खियों में ला दिया है? तो चलिए जानते हैं पूरी कहानी….
उदयपुर में जगमगाई शाही वेडिंग/Udaipur Royal Wedding Extravaganza
उदयपुर (Udaipur) इन दिनों नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) और वामसी गदिराजू (Vamsi Gadiraju) की शाही शादी का मेजबान बना हुआ है। अरबपति रामा राजू मंटेना (Rama Raju Mantena) और पद्मजा मंटेना (Padmaja Mantenna) अपनी बेटी की शादी दुनिया के सबसे शानदार डेस्टिनेशन में कर रहे हैं। लेकसाइड महलों, राजस्थानी स्वागत और इंटरनेशनल-लेवल इवेंट मैनेजमेंट ने इस शादी को एक ग्लोबल स्पेक्टेकल में तब्दील कर दिया है। पहले ही दिन से यह समारोह बॉलीवुड, बिजनेस और हॉलीवुड जगत के बड़े नामों की मौजूदगी से जगमगा उठा है। मेहमानों के लिए खास थीम नाइट्स, रॉयल डेकोर और कल्चरल परफॉर्मेंसेज़ ने माहौल को एक फेस्टिवल जैसा बना दिया है। शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, जिससे इस रॉयल इवेंट की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रही है।

रणवीर सिंह की एंट्री ने महफिल लूटी
शादी के पहले बड़े फंक्शन में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी एनर्जी से मानो कार्यक्रम में बिजली सी दौड़ा दी। उन्होंने ‘गली बॉय’ (Gully Boy) के पॉपुलर रैप और अपने सुपरहिट पार्टी नंबर्स पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि पूरा महल तालियों से गूंज उठा। रणवीर सिर्फ स्टेज पर ही नहीं रुके—उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को भी स्टेज पर बुलाकर उनके साथ डांस किया, जिससे समारोह का जोश कई गुना बढ़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रणवीर को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr.) और उनकी पार्टनर बेटिना एंडरसन (Bettina Anderson) के साथ ‘व्हाट्स झुमका?’ पर थिरकते देखा गया। विदेशी मेहमानों के इंडियन बीट्स पर झूमने ने इस वेडिंग की ग्लोबल अपील को और मजबूत किया। यह पहली ही रात थी, और शादी ने पहले ही दिन अपनी ग्रैंडनेस साबित कर दी।
शाहिद कपूर, जाह्नवी कपूर और अन्य सितारों ने बढ़ाई शादी की चमक
रणवीर सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद स्टेज की कमान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने संभाली। उन्होंने ‘नगाड़ा’ जैसे हिट गानों पर शानदार डांस किया, जिसे देखकर भीड़ खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई। इसके बाद जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने ‘परदेसिया’ और ‘परम सुंदरी’ जैसे गानों पर ग्लैमरस एक्ट पेश किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी धमाकेदार स्टेज एक्ट कर महफिल में चार चांद लगा दिए। वरुण धवन (Varun Dhawan), जैकलीन फर्नांडिज़ (Jacqueline Fernandez) और कई अन्य सितारों की परफॉर्मेंस ने इस सेलिब्रेशन को एक मिनी बॉलीवुड अवॉर्ड नाइट जैसा बना दिया। इवेंट की होस्टिंग करण जौहर (Karan Johar) और सौफी चौधरी (Sophie Choudry) ने संभाली, जिन्होंने अपनी ह्यूमर और स्टाइल से माहौल को और रंगीन बना दिया।
विदेशी सुपरस्टार्स की एंट्री और नेत्रा-वामसी की कहानी
इस रॉयल शादी की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी सुपरस्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) भी अपने स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों कलाकारों की प्रस्तुति शादी को इंटरनेशनल म्यूज़िक फेस्टिवल जैसा बना देगी। वहीं, बात करें दूल्हा-दुल्हन की तो नेत्रा मंटेना (Netra Mantenna) अरबपति परिवार से हैं और अमेरिका (USA) में सेटल हैं। दूल्हे वामसी गदिराजू (Vamsi Gadiraju) सुपरऑर्डर (Superorder) कंपनी के CTO हैं और टेक इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखते हैं। बिजनेस, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट जगत के दिग्गज इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में और भी बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं, जिनकी झलक सोशल मीडिया को पहले ही ग्लोबल सेंसेशन बना चुकी है।










