मिशन शक्ति के तहत श्री जगदीश बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान, अंजली पटेल बनीं एक दिन की प्रधानाचार्या

मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को श्री जगदीश बालिका इंटर कॉलेज, उसरैना (रायबरेली) में मेधावी छात्राओं के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक विक्रम सिंह के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में हाईस्कूल की प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा अंजली पटेल और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा करिश्मा को सम्मानित किया गया। विशेष आकर्षण रहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत अंजली पटेल को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया, जिससे छात्राओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. मुकीम खान, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, हरिकेश मौर्या, धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार, महजबीन बानो, शालिनी मिश्रा, शीला, सरस्वती, स्वाति विश्वकर्मा और शिवमंगल पाल सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मेधावी छात्राओं की सफलता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।

Other Latest News

Leave a Comment