UP Trade Show-2025 Swadeshi Mela : 50 लाख की बिक्री से गूंजा सहारनपुर स्वदेशी मेला; अन्य जनपदों से भी उमड़ी भीड़

UP Trade Show-2025 Swadeshi Mela : सहारनपुर में आयोजित यू०पी० ट्रेड शो–2025 स्वदेशी मेला आज अपने दसवें और अंतिम दिन चरम पर पहुंच गया। दस दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों ने अपने स्वदेशी उत्पादों की शानदार प्रदर्शनी लगाई।

दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन ने बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी की और “वोकल फॉर लोकल” का संदेश साकार किया। मेले में सिर्फ सहारनपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। आकर्षक स्टॉलों पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उद्यमियों और आर्टिजनों का उत्साह दोगुना हो गया।

ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, सीएम युवा, और बुटिक स्टालों के साथ-साथ कान्हा गोशाला के गोबर से बने दीप, पेंट और अन्य उत्पादों की खूब बिक्री हुई। मेले के दौरान करीब 50 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई, जिसने स्टॉल धारकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। यह न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला आयोजन रहा, बल्कि हस्तशिल्पियों को आर्थिक अवसर और पहचान भी प्रदान की। मेले के समापन अवसर पर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय और शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र-छात्राओं ने “विविधता में एकता” थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग और एमएसएमई द्वारा ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए आगे भी इस तरह के आयोजनों की घोषणा की गई। स्वदेशी मेले ने साबित किया कि सहारनपुर का हुनर अब सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि वैश्विक मंच तक पहुंचने को तैयार है।

Other Latest News

Leave a Comment