UP Trade Show Swadeshi Mela : जी.आई.सी. ग्राउंड रायबरेली में यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर समापन दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा द्वारा विभागीय ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें सी.एम. युवा फ़ेलो अनीता गौतम द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सहायक प्रबन्धक (तकनीकी) नवीन कुमार द्वारा अन्य विभागीय योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी मार्जिन मनी योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, एस.सी./एस.टी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना की जानकारी दी गयी।

समापन सत्र के अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा सी.एम. युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के सफल उद्यमियों महिमा तिवारी, अमिता देवी, नीलम गुप्ता एवं रागिनी सिंह एवं अंकेश कुमार को डमी चेक एवं मोमेंटों देकर एवं स्टाल संचालकों को मोमेंटों एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन मेले में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। मेले में कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित आम जनता एवं लाभार्थियों का मनोरंजन किया गया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा कहा गया कि सभी स्टाल संचालकों द्वारा पूरे मनोयोग से मेले में सहभाग किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे 10 दिवसीय मेले में स्वदेशी उत्पादों की वृहद स्तर पर बिक्री हुयी है एवं एम.एस.एम.ई. विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, माटी कला बोर्ड, एन.आर.एल.एम. एवं एन.यू.एल.एम के माध्यम से लगाए गए स्टालों द्वारा 10 दिनों में लगभग रु. 12.00 लाख से अधिक की बिक्री हुयी है।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. सविता सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राजीव कुमार, जिला स्किल प्रबन्धक वंदना सिंह, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. के प्रतिनिधि हरिश्चंद्र, आल इंडिया उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ ही सहायक प्रबन्धक, नवीन कुमार वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, अभिषेक बाजपेयी, उद्यमी मित्र प्रदीप शुक्ला सी.एम. युवा फ़ेलो महिमा मिश्रा, अनीता गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया।










