Baghpat News : बागपत में पुरानी रंजिश में फायरिंग, दो युवको को लगी गोली, एक रेफर

Baghpat : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग में दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। गोली लगने से घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ से एक घायल को गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

दरअसल मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के यमनोत्री हाई वे का है। फायरिंग में घायल युवकों की पहचान बावली निवासी नितिन ओर काकोर निवासी गौरव के रूप में हुई है। परिजन व पुलिस उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गौरव को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि नितिन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैँ।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।

घायल नितिन के पिता ने बताया कि गांव में उनकी रंजिश चल रही हैँ पूर्व में भी नितिन के चचेरे भाई पर जान लेवा हमला हो चूका हैँ ओर आरोपित उनके घर पर फायरिंग भी कर चुके हैँ ओर अब उन्होंने नितिन पर जानलेवा हमला किया हैँ।

Other Latest News

Leave a Comment