Ghazipur News : तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम और प्रदर्शन

Ghazipur News : जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अरविंद कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक अरविंद कुमार मनिहारी थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। वह किसी जरूरी काम से कहीं जा रहा था कि नसीरपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरविंद सड़क पर दूर जा गिरा और टैंकर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन लगभग दो घंटे तक चलता रहा, जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना पाकर जखनिया एसडीएम अतुल कुमार, सीओ सदर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को सरकारी सहायता, मुआवजा और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसडीएम जखनिया अतुल कुमार का बयान :

“हादसा बहुत दुखद है। हमने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।”

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

Other Latest News

Leave a Comment