Hardoi News : पिहानी पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया हुआ कीमती पर्स महिला को सुरक्षित लौटाया, महिला ने जताया हार्दिक आभार

Hardoi News : पिहानी पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी और सजगता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एक महिला का कीमती सामान से भरा पर्स सुरक्षित वापस लौटाया। इस नेक काम के लिए महिला ने पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद दिया और प्रशंसा की।

जानकारी के अनुसार, पिहानी थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक वैग ऑटो (ई-रिक्शा) से एक लावारिस बैग बरामद हुआ था। बैग की तलाशी लेने पर उसमें सोने-चांदी के जेवरात, नकदी 900 रुपये तथा अन्य कीमती सामान मिला। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्र में प्रसारित की और बैग के असली मालिक की तलाश शुरू की।

इसी बीच पिहानी थाने में ग्राम कोडरा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घर लौटते समय अपना पर्स कहीं खो बैठी हैं, जिसमें उनके कीमती जेवरात, नकद रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। महिला की शिकायत से मिलान करने पर पता चला कि बरामद बैग उसी महिला का है।

पिहानी थाना प्रभारी ने स्वयं महिला को थाने बुलाया और पूरी जांच-पड़ताल के बाद उनका पर्स एवं सारा सामान सुरक्षित सौंप दिया। पर्स वापस पाकर महिला बेहद खुश हुईं और पुलिस की तत्परता व ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने थाना प्रभारी एवं पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस पर उनका विश्वास और मजबूत हो गया है।

पिहानी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता जनता की सेवा और सुरक्षा है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर लोगों का खोया हुआ सामान लौटाना पुलिस का नैतिक दायित्व है। इस घटना से क्षेत्र में पुलिस की छवि और बेहतर हुई है तथा लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।

इस ईमानदारी भरे कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने भी पिहानी पुलिस की सराहना की है।

Other Latest News

Leave a Comment