Lonar Police Encounter : थाना लोनार पुलिस ने जेबकटी व चोरी की घटनाओं में वांछित दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अनील नट और दीपक नट पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें उपचार हेतु CHC बावन भेजा गया।
घटना 17 नवंबर को वादी रमेश कसहां की जेबकटी के मामले से जुड़ी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। नेवादा रोड पर चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल समेत पकड़े गए। फरार होने के प्रयास में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

बरामदगी : 29,000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे (.315 बोर), एक जिंदा व एक खोखा कारतूस।
दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास कई जिलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों से भरा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।










